शैक्षिक परिभ्रमण के सम्बन्ध में सूचना-निम्नांकित पाठ्यक्रमों के प्रायोगिक पेपर में शैक्षिक परिभ्रमण / क्षेत्रीय अध्ययन का प्रावधान है जिसके लिए अंक निर्धारित हैं-
( i ) बी ० ए ० तृतीय वर्ष ( भूगोल )
( ii ) एम ० ए ० पूर्वार्द्ध ( भूगोल )
( iii ) एम ० ए ० उत्तरार्द्ध ( भूगोल )
( iv ) एम 0 ए 0 पूर्वार्द्ध ( प्रतिरक्षा अध्ययन )
( v ) एम ० ए ० उत्तरार्द्ध ( प्रतिरक्षा अध्ययन )
( vi ) एम ० ए ० उत्तरार्द्ध ( शिक्षाशास्त्र )
शैक्षिक परिभ्रमण / क्षेत्रीय अध्ययन का उपर्युक्त कक्षाओं में पाठ्यक्रम में अनिवार्य अंग होने के कारण इसमें सभी छात्र – छात्राओं का सम्मिलत होना अनिवार्य है अन्यथा इसके अंक को काटकर मूल्यांकन किया जायेगा ।
शैक्षिक परिभ्रमण / क्षेत्रीय अध्ययन का पूर्ण खर्च छात्रों को स्वयं वहन करना होता है जिसके आयोजन तथा रूपरेखा निर्धारित करने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित विषय प्रभारी का होता है । अतः इसके आयोजन के लिए विभाग विशेष द्वारा निर्धारित राशि का पूर्ण भुगतान अथवा सुविधानुसार आंशिक भुगतान ( Part Payment ) प्रवेश के समय करना अनिवार्य होगा अथवा इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा जो भी निर्णय लिया जाये , उसका अनुपालन करना होगा ।
New Education Policy
Courses Syllabus as per NEP-2020 are available on BUJHANSI WEBSITE