प्रवेश हेतु नियम
बी ० ए ० प्रथम वर्ष में प्रवेश – बी ० ए ० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इण्टरमीडिएट कला / विज्ञान / व्यावसायिक कृषि या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इण्टर उत्तीर्ण होने के बाद यदि अन्तराल (Gap) हो, तो मान्यअन्तराल वा का निर्धारण बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रवेश के पूर्व किया जाता है।
बी 0 ए 0 प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक अर्ह विद्यार्थियों को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण करना होगा। इस महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थी गांधी महाविद्यालय उरई को वरीयता दें। पंजीकृत विद्यार्थियों के आधार पर प्रत्येक संबद्ध महाविद्यालय में प्रवेश हेतु नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आरक्षण प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा मेधा (Merit List) सूची निर्गत की जाएगी। चयनित छात्र प्रवेश हेतु आवेदन फार्म और निर्देशिका प्राप्त करेंगे और यथोचित रूप से भरकर प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
संलग्नक प्रमाण पत्र एवं कागजात – प्रवेश के लिए आवेदन पत्र के साथ निम्न लिखित प्रमाण पत्र और कागजात जमा करना आवश्यक है –
1- विद्यालय या महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र / स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (SLC / CL/ TC) की मूल प्रति।
नोट: – अन्य जिलों के छात्र / छात्राओं को प्रति हस्ताक्षर (काउंटर हस्ताक्षरित) स्थान निर्धारण प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
2- चरित्र प्रमाण पत्र (मूल प्रति)
3- विगत परीक्षा का प्रवेश पत्र (छायाप्रति)
4- पूर्व कक्षा का परिचय पत्र (छायाप्रति)
5- जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के लिए) की छायाप्रति
6- एक वर्ष से अधिक अन्तराल के लिए शपथ पत्र
7- एंटी रैगिंग शपथ पत्र
8- 75% उपस्थिति हेतु सपथ पत्र
9- पत्राचार / संपर्क का वर्तमान पता मोबाइल और ईमेल आईडी सहित
एम 0 ए 0 पूर्वार्द्ध में प्रवेश – इस महाविद्यालय में हिंदी, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान तथा प्रतिरक्षा अध्ययन विषयों में स्नातकोत्तर शिक्षा उपलब्ध है। इन कक्षाओं में प्रवेश के हेतु निजी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / महाविद्यालय से बी० ए० / बी० एस – सी० / बी० कॉम० या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्नातक उत्तीर्ण होने के बाद मान्य अन्तराल का निर्धारण विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है। एम० ए० पूर्वाद में प्रवेश हेतु भी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑफ़लाइन प्रवेश पंजीकरण करना होगा । तत्पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा मैरिट जारी होने पर चयनित छात्र महाविद्यालय में विहित शुल्क जमा कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर प्रवेश ले सकते है।
संलग्नक प्रमाण पत्र एवं कागजात – प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्र एवं कागजात जमा करना आवश्यक है-
1- महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (CLC) की मूल प्रति। (अन्य महाविद्याओं के लिये)
2- चरित्र प्रमाण पत्र (अन्य महाविद्यालयों के लिए)
3- हाईस्कूल प्रमाण पत्र (छायाप्रति)
4- हाईस्कूल अंक पत्र (छायाप्रति)
5- इण्टर प्रमाण पत्र (छायाप्रति)
6- इण्टर अंक पत्र (छायाप्रति)
7- बी ० ए ० फाइनल अंक पत्र (छायाप्रति)
8- अन्य कोई कोर्स किया हो तो उसका प्रमाण पत्र / अंक पत्र (छायाप्रति)
9 – एंटी रैगिंग शप्त पत्र
10- जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के लिए) की छायाप्रति
11- दो लिफाफे, जिन पर अपना पता लिखा हो तथा प्रत्येक पर 25 रुपये का डाक टिकट चस्पा हो।
12- पत्राचार / संपर्क का वर्तमान पता मोबाइल एवं ईमेल आईडी सहित
13- 75% उपस्थिति के लिए शपथ पत्र
बी ० एड ० में प्रवेश – बी 0 एड 0 में प्रवेश उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। चयनित / अच्छे रैंक प्राप्त विद्यार्थी जिन्हें काउंसलिंग में यह महाविद्यालय आवंटित होता है, आवंटन कन्फर्म करके इस महाविद्यालय में प्रवेश ले सकता है।
संलग्नक प्रमाण पत्र एवं कागजात– बी 0 एड 0 प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश फार्म के निम्नांकित प्रमाण पत्र एवं कागजात जमा करने होंगे।
1- महाविद्यालय परित्यग / स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (CLC/TC) की मूल प्रति।
2- चरित्र प्रमाण पत्र (मूल प्रति)
3- मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
4- हाईस्कूल प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (छायाप्रति )
5- इण्टर प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (छायाप्रति )
6- स्नातक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (छायाप्रति) )
7- अन्य उत्तीर्ण परीक्षाओं के प्रमाण एवं अंक पत्र (छायाप्रति )
8- निवास प्रमाण पत्र
9- 4 लिफाएफ़ (स्व पता लिखा तथा प्रत्येक पर 25 रुपए के डाक टिकट लगा)
बी० ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश – बी०ए ० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इण्टरमीडेट कला/ विज्ञान/ व्यावसायिक/ कृषि या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इण्टर उत्तीर्ण होने के बाद यदि अन्तराल(Gap) हो, तो मान्य अन्तराल वर्षों का |
अन्तरिम श्रेणियों – बी० ए० द्वितीय, बी० ए० तृतीय एवं एम० ए० उत्तरार्द्ध: प्रवेश– इन कक्षाओं में महाविद्यालय के सिर्फ ये संस्थागत छात्र प्रवेश करते ले सकेंगे जो पूर्व कक्षा की वार्षिक परीक्षा इस महाविद्यालय से उत्तीर्ण हों या बैक पेपर (BP) लगा है । अनुत्तीर्ण छात्र अगले वर्ष की वार्षिक परीक्षा में भूतपूर्व छात्र (Ex-Student) के रूप में सम्मिलित होंगे।
संलग्नक प्रमाण पत्र एवं कागजात – प्रवेश फार्म के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्र एवं कागजात जमा करें –
1- पूर्व कक्षा का अंक पत्र (छायाप्रति )
2- एंटी रैगिंग सपथ पत्र
3- 75% उपस्थिति के लिए शपथ पत्र
अंक पत्र की इमाननेट प्रति के आधार पर औपबंधिक प्रवेश (Provisional Admission) दिया जायेगा |
नोट –
1- जिन प्रमाण पत्रों व कागजातों की मूल प्रतियां जमा होती है, उनकी अभिप्रमाणित प्रतियां अपने पास अवश्य रखें।
2- जिनले कागजातों की छायाप्रमित संलग्न की जाती है, उन्हें भी अवलोकनार्थ मूलरूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
3- संलग्नक प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां अभिप्रमाणित या स्व प्रमाणित होनी चाहिए।
4- महाविद्यालय को अधिकार है कि यदि किसी छात्र के विरुद्ध किसी प्रकार का आरोप या सार्वजनिक अपराध की सूचना प्राप्त हो और किसी कारण से उसका प्रवेश वांछनीय नहीं समझा जाए तो वह प्रवेश की अनुमति नहीं देगा।
प्रवेश प्रक्रिया के चरण-
1. पूर्ण रूप से भरे हुए प्रवेश फॉर्म यथोचित के साथ सम्बंधित कक्षा के प्रवेश अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें।
2. प्रदेश अधिकारी सभी प्रमाण पत्र / कागजात की जांच कर प्रवेश की संस्तुति करेंगे तथा शुल्क चालान पर हस्ताक्षर करेंगे।
3. संस्तुत प्रवेश फॉर्म पर शुल्क चढ़ाकर हस्ताक्षर करेंगे।
4. विद्यार्थी स्वयं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की गांधी महाविद्यालय शाखा में जाकर अंकित शुल्क जमा कर चलन की दो प्रतियों के साथ प्रवेश फॉर्म सभी वांछित संलग्नको के साथ प्रवेश लिपिक के पास जमा करें।
5. प्रवेश लिपिक प्रवेश जमा लेकर बैंक चलन के एक प्रति (छात्र प्रति) छात्र को लौटा देंगे।
6. चीफ प्रॉक्टर अथवा प्रवेश अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर परिचय पत्र प्राप्त करें।
नोट: –
1 विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत मैरिट सूची में नाम आना प्रवेश की गारन्टी नहीं है। सभी प्रमाण – पत्र, अंक – पत्र एवं कागजात के सही / प्रमाणिक पाए जाने पर ही प्रवेश होगा।
2. छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.), एन0 सी0 सी0 तथा रोवर्स रेंजर्स आदि के लिए अलग से आवेदन करना होता है, जिसके लिए विद्यार्थी को जागरूक रहना पड़ेगा ।