विद्यार्थियों के लिये आवश्यक निर्देश
- विद्यार्थी महाविद्यालय के नियमों का पालन अनुशासित रहकर शालीनता पूर्वक करें
- यह महाविद्यालय महापुरूष गाँधी जी के नाम से जुड़ा है , अतः उनका दायित्व है कि वे सत्य एवं अहिंसा का पालन कर महाविद्यालय में ईमानदारी , सत्यनिष्ठा , सदाचार एवं आत्मसंयम का परिचय दें ।
- आपत्तिजनक सामग्री तथा आग्नेय / धारदार हथियार महाविद्यालय परिसर में न लायें । उनका व्यवहार गुरूजनों , कर्मचारियों एवं सहपाठियों के साथ शालीनता , प्रेम एवं संयम का हो ।
- यह महाविद्यालय आपकी सम्पत्ति है । इसे साफ – सुथरा रखें तथा नुकसान से बचायें । परिसर में पोस्टर न लगायें । दीवारों व फर्श को थूकने से बचायें । गुटखा , तम्बाकू , सिगरेट व शराब पीना वर्जित है ।
- महाविद्यालय में शिक्षण , प्रशिक्षण एवं अन्य क्रियाकलापों में अपना पूर्ण सहयोग दें , उपस्थित रहें तथा उच्च शिक्षा प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित करें ।
- अपने पास परिचय पत्र रखें । मांगे जाने पर प्रस्तुत करें तथा बाहरी असामाजिक तत्वों को महाविद्यालय परिसर में न आने दें ।
- छात्राओं के साथ शालीनता पूर्ण व्यवहार करें ।
- अपने कार्यों के लिए सम्बन्धित कर्मचारी तथा समिति के सदस्यों से सम्पर्क करें । प्राचार्य कक्ष में अनावश्यक रूप से न जायें ।
- अपनी समस्या शालीनता पूर्वक रखें । आन्दोलन एवं हड़ताल से यथा सम्भव दूर रहें ।