महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएँ

पुस्तकालय एवं वाचनालय-महाविद्यालय पुस्तकालय में लगभग 14 हजार पुस्तकें हैं जिन्हें निर्गत कराकर विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं । अपना परिचय पत्र तथा शुल्क रसीद प्रस्तुत कर महाविद्यालय के संस्थागत विद्यार्थी पुस्तकालय कार्ड बनवा सकते हैं । पुस्तकालय कार्ड धारक छात्र – छात्राओं को निम्नांकित नियमों का पालन करना होगा । 

  • पुस्तकें 15 दिनों के लिए दी जायेंगी । 
  • निर्धारित समय पर पुस्तक वापस न करने पर 50 पैसे प्रति दिन प्रति पुस्तक विलम्ब शुल्क देय होगा । 
  • पुस्तकों को सही रूप में लौटाना छात्र – छात्राओं का नैतिक दायित्व है । पुस्तकों को गंदा करना , पन्ने फाड़ना आदि दण्डनीय अपराध है । 
  • पुस्तकों के खो जाने पर दो गुना मूल्य देना होगा ।
  • बी ० एड ० के छात्र / छात्राओं को एन 0 सी 0 सी 0 की तरह पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु 300 रूपये अलग से सुरक्षित धनराशि जमा करनी होगी जो सत्रांत पर वापस कर दी जायेगी ।
  • परीक्षा प्रारम्भ होने के 20 दिन पूर्व पुस्तकों का वितरण बंद हो जायेगा तथा दो सप्ताह पूर्व जमा कर देना होगा ।
  • पुस्तकें बकाया होने पर प्रवेश पत्र रोक दिया जायेगा । पुस्तकें जमा कर अवमुक्त प्रमाण पत्र ( No Dues Certificate ) प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश पत्र प्राप्त हो सकेगा ।
  • दैनिक पुस्तक वितरण व्यवस्था निम्नवत् होगी- समय 10.30AM – 01.30PM

 

कक्षा दिवस पुस्तकालय

बी ० , I

बी ० ए ० , II

बी ० ए ०, III

सोमवार , मंगलवार

बुधवार , गुरूवार

शुक्रवार , शनिवार

प्रीति राठौर

एम ० ए ० . हिन्दी

एम ० ए ० , संस्कृत

एम ० ए ० , शिक्षाशास्त्र एवं प्रतिरक्षा

एम ० ए ० . भूगोल

एम ० ए ० , मनोविज्ञान

बी ० एड ०

सोमवार , मंगलवार

बुधवार , गुरूवार

शुक्रवार , शनिवार

सोमवार , मंगलवार

बुधवार , गुरूवार

शुक्रवार , शनिवार

श्री मानवेन्द्र सिंह

 

श्री सचेन्द्र सिंह

  • सोमवार , बुधवार एवं शुक्रवार को छात्राओं को तथा मंगलवार , गुरूवार एवं शनिवार को छात्रों को पुस्तकें वितरित की जायेंगी । 
  • पुस्तकालय से सम्बन्धित समस्याओं / शिकायतों को लिखित रूप से पुस्तकालय प्रभारी को दें जिस पर पुस्तकालय समिति विचार कर प्राचार्य के माध्यम से निस्तारण का प्रयास करेगी ।

 

खेलकूदमहाविद्यालय प्रांगण में वॉलीबॉल , बैडमिंटन आदि खेल सुविधा उपलब्ध है ।

शोध सुविधामहाविद्यालय में हिन्दी में पी ० एचडी 0 शोध सुविधा उपलब्ध है ।

छात्रवृत्तिमहाविद्यालय के अनुसूचित जाति , पिछड़ी जति तथा निम्न आय वर्ग के सामान्य कोटि के छात्रछात्राओं को समाज कल्याण विभाग के नियमानुसार छात्रवृत्ति के अलावा अन्य कई प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं । सम्प्रति महाविद्यालय के अधिकांश छात्र विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत आकर्षक आर्थिक सहायता प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं ।

छात्र सहायता एवं शुल्क मुक्ति

महाविद्यालय में निर्धन , कमजोर , विकलांग तथा उत्कृष्ट छात्रछात्राओं के प्रवेश के बाद छात्र सहायता एवं शुल्क मुक्ति की सुविधा प्रदान की जाती है जिसके लिए आवेदन करना आवश्यक है ।

पाठ्येत्तर गतिविधियाँमहाविद्यालय में कई पाठ्येत्तर गतिविधियां सफलता पूर्वक संचालित हो रही हैं जो छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण एवं कैरियर उत्थान में सहायक है ।

राष्ट्रीय सेवा योजना ( N.S.S . )महाविद्यालय में वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो यूनिट हैं । जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 100 है । इस योजना के अन्तर्गत अनेक एकदिवसीय शिविर तथा सत्रांत में एक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन होता है ।