महाविद्यालय का परिचय
गाँधी महाविद्यालय की स्थापना सन् 1969 में बुन्देलखण्ड के बापू नाम से प्रसिद्ध पं ० चतुर्भुज शर्मा , तत्कालीन शिक्षा मंत्री , उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की गयी । अपने शैशवकाल से आज तक यह महाविद्यालय अनेक झंझावतों को झेलते हुए बुन्देलखण्ड जैसे पिछड़े क्षेत्र में निर्धन एवं सामाजिक रूप से वंचित छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने में सराहनीय योगदान दे रहा है । महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के आजीवन अध्यक्ष स्व ० पं ० माणिकचन्द्र शर्मा तदुपरान्त प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्रीमती इन्दु शर्मा के कुशल प्रबन्धन में महाविद्यालय निरन्तर प्रगतिशील है ।

डॉ अनिल कुमार पालीवाल
चेयरपर्सन, मैनेजमेंट समिति

डॉ देवेंद्र नाथ
प्राचार्य